Mercury Transit August 2020: बुध का सिंह राशि में गोचर, जानिए क्या होगा इसका सभी राशियों पर असर

Mercury Transit in Leo 17 August 2020 know it's effects on all zodiac signs

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के भाग्य भाव में बुध का यह गोचर होने वाला है जो आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी परिणाम दर्शायागा। आपकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ हो जाएंगी एवं लाभ के योग बने हुए रहेंगे। वहीं विद्यार्थियों के लिए समय काफी बढ़िया रहेगा, सभी परिणाम आपके अनुकूल प्राप्त होंगे। शिक्षा जगत से जुड़े सभी जातकों को इस गोचर का शुभ प्रभाव प्रदर्शित होगा। यदि आप नए रोजगार के लिए प्रेरित हैं, तो आपके प्रयास सफल हो सकते हैं। विदेश यात्रा, विदेशी नागरिकता अथवा विदेश में नौकरी करने हेतु यदि प्रयत्नशील है तो आप के सभी प्रयास सफल होंगे। इस दौरान आपका धार्मिक क्रियाकलापों में खूब मन लगेगा, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध ग्रह का यह गोचर होने वाला जो आपके लिए मिश्रित परिणाम अर्थात उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपके शत्रु काफी सक्रिय रहेंगे, वे आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं। इस दौरान आपको सर्वाधिक सचेत व सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में भीआपको फिजूल की बहस में खुद को नहीं ले जाना चाहिए अन्यथा आप संकट में फस कर स्वयं का नुकसान करवा सकते हैं। कोर्ट-कचहरी अथवा कानून से जुड़े मसलों के लिए यह गोचर अनुकूल बन जाएंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपको अधिक सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है। आर्थिक मामलों में लेनदेन करना कुछ ठीक नहीं रहेगा, इससे आप की हानि हो जाने की आशंका बनी रहेगी। अतः आर्थिक मामलों में भी परहेजी करें। यदि आप लंबे समय से किसी विशेष प्रकार की अचल संपत्ति जैसे मकान, वाहन, गहना आदि की खरीदारी हेतु विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए चमत्कारी रहने वाला है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों की सप्तम भाव में बुध ग्रह का गोचर होने वाला है जो आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाएगा। आपके दांपत्य जीवन में सुखों के आसार नजर आ रहे हैं। आपके रिश्ते पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होंगे, साथ ही आप की आपसी समझ व वार्ता आदि भी विकसित होगी। ससुराल पक्ष की ओर से आ रहे पुराने सभी खटास समाप्त होंगे एवं रिश्तो में दृढ़ता आएगी। आर्थिक मामले को लेकर भी यह गोचर आपके लिए बढ़िया परिणाम ही रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक सुदृढ़ होंगी। दैनिक कारोबारियों के लिए यह समय काफी सकारात्मक रहने वाला है, आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। नए कार्यों को लेकर यदि आप किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने हेतु विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बढ़िया साबित होने वाला है। वहीं कानूनी मसले अथवा सरकारी कार्य जो भी आप के अटक रहे हो, उन सभी का निदान होगा।आपके आत्मविश्वास साहस व शौर्य में वृद्धि होगी।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के शत्रु भाव में बुध ग्रह का गोचर अपने प्रभाव दर्शाने वाला है जिससे आपके सेहत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वैसे तो यह गोचर आपके लिए शुभ ही रहेगा, किंतु सेहत के मामले में अधिक सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ आपको आर्थिक लेन-देन के मामले में भी समस्या आ सकती है। अतः आर्थिक लेन-देन में भी समझदारी व सतर्कता बरते। किसी को कर्ज ना दें अन्यथा आपका धना अटक सकता है हानि होने के योग बनते रहे हैं। यात्रा आदि पर भी आपके अधिक खर्च होंगे। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का बढ़िया परिणाम प्राप्त होगा, आप अच्छे अंक हासिल कर सभी प्रतियोगिता परीक्षा आदि में विजय हासिल कर सकते हैं। कारोबार की स्थिति भी इन दिनों बढ़िया रह सकती है।